शिमला: ठियोग में बगीचे में काम करने वाले नेपाली मजदूर की हत्या
शिमला: ठियोग में बगीचे में काम करने वाले नेपाली मजदूर की हत्या
शिमला: ठियोग थाना क्षेत्र में नेपाली युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नेपाली मूल के ही एक अन्य शख्स पर हत्या का आरोप है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। ठियोग पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। मृतक और आरोपी दोनों ठियोग में बागवान के पास काम करते थे। ठियोग पुलिस ने संजीव कुमार निवासी गांव जुग्गो, तहसील ठियोग, की शिकायत पर आरोपी के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने करीब 15 दिन पहले नेपाली मूल के एक व्यक्ति पारस राम को अपने बगीचे में काम करने के लिए रखा था। पारस राम उनके घर के ऊपर एक तंबू में रहता था। 31 मार्च को सुबह 10 बजे पारस राम ने ठियोग बाजार जाने की बात कहकर तंबू छोड़ा था।
अगले दिन 1 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे जब संजीव कुमार बगीचे की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने पारस राम के तंबू के पास खेतों में एक व्यक्ति को खून से लथपथ बेहोश पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह नेपाली मूल का सुशील था, जो रोशन लाल के घर के पास रहता था। संजीव ने पारस राम को आवाज दी, लेकिन वह तंबू में नहीं था। थोड़ा और नजदीक जाकर देखने पर पाया कि सुशील की मौत हो चुकी थी।
संजीव कुमार ने आशंका जताई कि पारस राम ने शराब के नशे में किसी तेजधार हथियार से वार कर सुशील की हत्या कर दी और फिर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी पारस राम की तलाश की जा रही है। हत्या के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा। पुलिस दवारा मामले की जाँच की जा रही है।