टमाटर की फसल पर मौसम आधारित फसल बीमा योजना 31 जूलाई तक लागू

रबी 2023-24 मौसम में किसान करें टमाटर, आलू व शिमला मिर्च की फसलों का बीमा

शिमला: चालू रबी मौसम में हि.प्र के विभिन्न जिलों के किसान, पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अपनी सब्जियों का बीमा करवा सकते है। इस मौसम में सुखे की स्थिति को देखते हुए फसल बीमा का महत्व और भी बढ़ गया है। अगर आलू की फसल की बात करें तो जिला चम्बा, कांगड़ा और सिरमौर के किसान 31 जनवरी, 2024 तक आलू का बीमा करवा सकते हैं। टमाटर की फसल का बीमा करने के लिए जिला सोलन में अंतिम तिथि 29 फरवरी, 2024 तथा जिला मण्ड़ी में 15 मार्च, 2024 निष्चित की गई है। साथ ही साथ जिला सोलन के किसान शिमला मिर्च का बीमा 29 फरवरी, 2024 तक करवा सकते है।
विभिन्न फसलों के लिए प्रति हैक्टेयर व प्रति बीघा प्रीमियम राशि निम्न प्रकार से हैः-
फसल जिला प्रति हैक्टेयर प्रीमियम राशि प्रति विधा प्रीमियम राशि
आलू चम्बा, सिरमौर, कांगड़ा 6250/- 500/-
टमाटर मण्ड़ी, सोलन 10000/- 800/-
शिमला मिर्च सोलन 7500/- 600/-

ऋणी किसानों का बीमा स्वतः ही बैकों के द्वारा किया जाएगा अगर कोई ऋणी किसान इन फसलों का बीमा नहीं करवाना चाहता तो उसे अंतिम तिथि से सात दिन पूर्व बैंक में अपना शोशित पत्र देना होगा। गैर ऋणी किसान इन फसलों का बीमा सम्बन्धित जिला के कृशि विभाग, बैंक, लोक मित्र केन्द्र या पी.एम.एफ.बी.वाई. पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। इसके लिए किसान को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमाबन्दी व फसल बुआई प्रमाण पत्र साथ ले जाना पड़ेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed