


हिमाचल: प्रदेश में मौसम विभाग ने राज्य के कई भागों में 6 दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 जनवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। जबकि 31 जनवरी और 1 फरवरी को प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं, 2 फरवरी को प्रदेश के ऊंचे और मध्य इलाकों में बारिश-बर्फबारी होगी। जबकि निचले व मैदानी इलाकों में मौसम साफ बने रहने की संभावना है।