मण्डी: एडीसी मंडी रोहित राठौर ने बताया कि मंडी से तीन दिवसीय वार्षिक शैक्षणिक भ्रमण पर गए चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट दर्जा प्राप्त बच्चों ने दूसरे दिन गोल्डन टेंपल में माथा टेका। फिर जलियांवाला बाग, दुर्गियाना मंदिर, म्यूजियम आदि में घूमकर वाघा बॉर्डर गए। जहां उन्होंने रिट्रीट सेरेमनी में शिरकत की। जिला बाल संरक्षण अधिकारी एन.आर. ठाकुर इन बच्चों के साथ है। उन्होंने बच्चों को गोल्डन मंदिर, जलियांवाला बाग नरसंहार और रीट्रीट सेरेमनी के महत्व और इतिहास की जानकारी साझा की।
रोहित राठौर ने बताया कि भ्रमण के पहले दिन 26 जनवरी को बच्चों ने पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला में लेज़र व 3 डी थिएटर, डिजिटल प्लेटोरियम, हवाईजहाज के उड़ने और भूकंप के आने के झटके और वैज्ञानिक कारण समझे तथा भौतिक, सामाजिक, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग, आदमी के उत्पति की थ्योरी, रोबोट की बनावट और काम करने का तरीका, कृषि और अच्छी फसल के लिए आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों का ज्ञान हासिल किया। उन्होंने डायनासोर पार्क और दूसरी गैलरियों में जाकर खूब मनोरंजन भी किया।
रोहित राठौर ने बताया कि जिला प्रशासन पंजाब के स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए हुए है और टूर की ठीक व्यवस्था हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को बच्चे पूरा दिन चंडीगढ़ शहर का भ्रमण करेंगें और सायं वापिस मंडी के लिए रवाना हो जाएंगे।
भ्रमण को लेकर बच्चे खुश