हिमाचल: सूरज हत्याकांड में आईईजी जैदी सहित आठ पुलिसकर्मियों को उम्रकैद
हिमाचल: सूरज हत्याकांड में आईईजी जैदी सहित आठ पुलिसकर्मियों को उम्रकैद
चंडीगढ़: शिमला बहुचर्चित गुड़िया मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी सूरज की लॉकअप में हत्या मामले में चंडीगढ़ की CBI अदालत ने सोमवार को दोषी पूर्व आईजी आईपीएस जहूर हैदर जैदी समेत आठ पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सभी दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इससे पहले सीबीआई कोर्ट ने सोमवार सुबह दोषियों से उनकी आखिरी अपील सुनी। अदालत ने जैदी और डीएसपी मनोज जोशी, एसआई राजिंदर सिंह, एएसआई दीप चंद शर्मा, एचएचसी मोहन लाल, एचएचसी सूरत सिंह, एचसी रफी मोहम्मद और कांस्टेबल रंजीत स्टेटा को आज उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मामले में अदालत ने 18 जनवरी को सुनवाई में पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को बरी कर दिया था।