हिमाचल: प्रदेश में जल्द शुरू होगी वैलनेस पंचकर्म की सुविधा
हिमाचल: प्रदेश में जल्द शुरू होगी वैलनेस पंचकर्म की सुविधा
शिमला: आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला और छोटा शिमला जिला अस्पताल में जल्द ही वेलनेस पंचकर्म की सुविधा मिलेगी। बुधवार को आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा की अध्यक्षता में हुई अस्पताल की आरकेएस की बैठक में यह फैसला लिया गया। छोटा शिमला जिला अस्पताल की आरकेएस को 60 लाख रुपये का बजट भी मंजूर किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही सभी जिलों में नेचुरल थैरेपी भी शुरू की जाएगी। प्रदेश के आयुर्वेदिक अस्पतालों में जल्द ही आयुष विभाग वेलनेस पंचकर्म की सुविधा शुरू करने जा रहा है। पहले चरण में आयुर्वेदिक जिला अस्पताल छोटा शिमला और आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला में यह सुविधा शुरू की जाएगी।