पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

मण्डी : पूजा-पाठ के नाम पर लाखों की ठगी…

मण्डी: तंत्र विद्या से पूजा-पाठ करने के नाम पर मण्डी जिला के एक तांत्रिक ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों से करीब 7 लाख रुपये ठग लिए। खुद को माता शिकारी देवी का गुर बताकर इस तांत्रिक ने लोगों से यह ठगी की है। अपने किए हुए वादे के मुताबिक तांत्रिक ने ना तो पूजा-पाठ की और ना ही लोगों के पैसे लौटाए। ऐसे में अब लोगों ने एसपी मंडी के पास जाकर उनके पैसे वापस दिलवाने की मांग की है।

इस तांत्रिक ने हर एक व्यक्ति से करीब एक से डेढ़ लाख रुपये की ठगी की है। ठगी का शिकार हुए इन लोगों ने यह धनराशि कैश व गूगल-पे के माध्यम से ठग को दी है। बुधवार को ठगी का शिकार हुए यह लोग स्थानीय निवासी कर्ण मल्होत्रा के साथ पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा से मिले और अपनी आपबीती सुनाई।

एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि कुछ लोग मेरे पास आए और एक व्यक्ति की शिकायत करते हुए बताया कि कोई शख्स उनके घर आया और पूजा-पाठ करवाने के नाम पर एडवांस में काफी पैसे ले गया। उस व्यक्ति ने कोई पूजा-पाठ नहीं करवाया। मैं लोगों से अपील करती हूं कि ये एक नए तरीके की ठगी सामने आई है। धार्मिक आस्था के नाम पर ऐसे लोगों के झांसे में ना आएं। फ़िलहाल हम इस मामले में जांच कर रहे हैं ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed