हिमाचल: प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) मंडी के मंडलीय प्रबंधक ने चालक संजय कुमार के वायरल वीडियो में क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मपुर पर लगाए आरोपों की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। सोमवार को मामला सामने आने पर एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने मामले की जांच का जिम्मा मंडलीय प्रबंधक मंडी विनोद ठाकुर को सौंपा है। डीएम मंडी ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट तैयार कर चालक की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक पर लगाए उत्पीड़न और चार माह से वेतन न मिलने के आरोपों को निराधार बताया।
एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर विनोद कुमार ठाकुर ने कहा कि जय कुमार इससे पहले रामपुर डिपो में तैनात था जहां उसकी लापरवाही से बस दुर्घटना हुई थी। इसके बाद उसे सस्पेंड किया गया था। इसके बाद संजय कुमार को 2024 में धर्मपुर में तैनाती दी गई थी। आरोप सिद्ध होने के बाद उसे आरएम धर्मपुर ने न्यूनतम जुर्माना लगाया था। दिनांक 7 दिसंबर 2024 से लेकर 3 जनवरी 2025 तक संजय छुट्टी पर रहा और 4 जनवरी को अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली। इसके बाद 7 जनवरी को संजय ने दोबारा अर्जित अवकाश की छुट्टी की एप्लीकेशन दी और उसे बिना स्वीकृत करवाए ही छुट्टी पर चला गया। चालक को वेतन न दिए जाने को लेकर जो बातें कही जा रही हैं वो निराधार हैं। हमें इस बात का दुख है कि हमने अपने एक साथी को खोया है और पूरा निगम दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है।
अब मामले को लेकर धर्मपुर बस डिपो के पूरे स्टाफ सहित परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी। सभी पहलुओं को जानने के बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
उधर, डीएसपी पधर देवराज ने कहा कि पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं।