शिमला: वेतन और पेंशन की अदायगी न होने पर संयुक्त संघर्ष समिति ने किया मुख्यालय कुमार हाउस के बाहर प्रदर्शन

शिमला: बिजली बोर्ड कर्मचारी वेतन और पेंशन जारी नहीं होने से नाराज हैं। संयुक्त संघर्ष समिति ने बोर्ड के मुख्यालय कुमार हाउस के बाहर भोजन अवकाश के दौरान प्रदर्शन किया। वेतन और पेंशन की अदायगी न होने तक रोज भोजन अवकाश के दौरान प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। प्रदर्शन में कुमार हाउस में कार्यरत अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। बिजली बोर्ड के आठ कर्मचारी और अभियंताओं की यूनियनों की संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हुए प्रदर्शन हुआ। वित्तीय कुप्रबंधन के लिए बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने छह जनवरी को ऊना से राज्य स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी गई।

संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक इंजीनियर लोकेश ठाकुर और सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि बिजली बोर्ड में पिछले 9 माह से अस्थायी प्रबंध निदेशक से काम चलाया जा रहा है। इससे बोर्ड की कार्यप्रणाली बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इसके परिणामस्वरूप ही बोर्ड कर्मचारियों और पेंशनरों का वेतन व पेंशन पहली जनवरी को नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड से 50 हजार परिवार जुड़े हैं। वर्तमान के प्रबंध निदेशक की कार्यप्रणाली का खमियाजा इन परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। प्रदर्शन से पहले बोर्ड कर्मचारियों और इंजीनियरों की संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में आगामी रणनीति भी बनाई गई।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed