किन्नौर: राजस्व मंत्री ने सीमावर्ती छितकुल पंचायत का किया दौरा; रकछम, बटसेरी पंचायतों को दी विकास की सौगात

किन्नौर: राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के अतिम ग्रांम पंचायत छितकुल व रकछम का दौरा कर 22 लाख रुपये की राशि से बने सेरिगचे में वन रक्षक निवास भवन का लोकार्पण किया एवं रकछम में सम्पर्क सडक युक्टो व 27 लाख रुपये की राशि से र्निमित वन्य जीव विश्राम गृह रकछम का लोकार्पण किया तथा 1 करोड 48 लाख रुपये खर्च कर सीवरेज उपचार संयंत्र छितकुल व बहुउददेशीय हॉल छितकुल का शिलान्यास किया और 13 लाख की लागत से बने महिला मण्डल भवन छितकुल का भी लोकार्पण किया।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में हिमाचल सहित जनजातीय जिलों का समग्र विकास सुनिश्चित होने के साथ-साथ प्रदेश के किसानो तथा बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए इस वर्ष से यूनिवर्सल कार्टन लागू कर दिया गया है जिससे जिले के लघु एवं सीमान्त बागवानों को अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है।

बागवानी मंत्री ने बताया कि छितकुल किन्नौर जिले का ही नहीं देश के सीमांत क्षेत्र से जुड़ा हुआ होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है तथा प्रदेश सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए वचनबद्ध है।

इस दौरान उन्होंने छितकुल व रकछम गांव के आम जनमानस की समस्याओं को भी सुना तथा प्राप्त हुई सभी उचित मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

इसके उपरान्त राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बटसेरी गांव पहुंच कर 20 लाख रुपये की राशि से निर्मित उख्ंयाग सनतंग का सौंदर्यीकरण, 4 लाख 61 हजार से जे0एस0 डव्लु द्वारा मन्दिर परिसर में लगाए गए हाई मास्ट लाईट व 1 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से निर्मित विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित हि0प्र0 हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत सिंचाई टैंक व पाईप लाईन का लोकार्पण किया तथा 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले श्री बद्री नारायण जी बटसेरी के प्रांगण में सामुदायिक भवन प्रार्थना सभा व 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सामूहिक बैठक स्थल चोरिंग का भी शिलान्यास किया।

कैबिनेट मंत्री ने बटसेरी में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू किसानों, बागवानों एवं पशुपालकों के कल्याण के लिए निरन्तर कार्य कर रहे है ताकि ग्रामीण लोगों की आय में इजाफा हो सके। इसके अतिरिक्त जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क सुविधाएं प्रदान की जा रही है और वर्तमान राज्य सरकार की समावेशी नीतियों का लाभ दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को मिल रहा है।

जनजातीय विकास मंत्री ने महिला मण्डल छितकुल को 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की तथा युवक मण्डल कारू व छितकुल को 10-10 हजार की राशि प्रदान की।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed