आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

मण्डी/पधर : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल विकास सेवायें योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय द्र‌ंग में आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरे जाने हैं।

बाल विकास परियोजना अधिकारी द्रंग विवेक हाजरी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र बनौण, नेर, भौंरा और जलपेहड में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण सहित 30 जुलाई, 2025 तक उनके कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए 8 अगस्त, 2025 को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कार्यालय जोगिंद्रनगर में सुबह 10 बजे अपने मूल दस्तावेज सहित उपस्थित होना होगा।

उन्होंने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 30 जुलाई, 2025 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है। श शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, द्रंग स्थित पधर में सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed