हिमाचल: प्रदेश के मण्डी जिले में कटौला रोड पर रोपा-राहला में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा बीती रात का बताया जा रहा है। लेकिन इसकी जानकारी सोमवार सुबह मिली। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मंदिर की तरफ जा रहे लोगों सबसे पहले हादसे का पता चला और इस संबंध में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई की। हादसे में रमेश कुमार(40) पुत्र करमे राम व पदम राम पुत्र काले राम निवासी तारेल जिला मंडी की मौत हो गई।