किन्नौर NH-5: हाईवे बहाल, वाहनों की आवाजाही शुरू

हिमाचल: प्रदेश के किन्नौर जिले के नाथपा के पास पांच दिन से बंद NH-5 बहाल होने से हजारों लोगों और वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। गुरुवार दोपहर बाद करीब सवा चार बजे भूस्खलन से बंद एनएच बहाल होने से शिमला से किन्नौर और किन्नौर से शिमला की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई।

दरअसल नाथपा के पास बीते शनिवार की रात दो बजे पहाड़ी से भूस्खलन होने से एनएच का 200 मीटर पूरी तरह मलबे और चट्टानों में दब गया था। एनएच प्राधिकरण ने अवरुद्ध मार्ग को बहाल करने की काफी कोशिश की, लेकिन बार-बार पत्थरों के गिरने से काम करना मुश्किल हो गया था। प्रशासन के अनुसार फिलहाल रात के समय वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया जाएगा, जिससे किसी प्रकार कोई घटना न हो।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed