शिमला: पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (एचपीटीडीसी) के होटलों में रोजगार के इच्छुक युवा अब 20 नवंबर तक आवेदन पत्र भरकर जमा करवा सकेंगे। आवेदकों की मांग को देखते हुए निगम ने यह फैसला लिया है। निगम ने 42 ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। पहले आवेदन पत्र भेजने की आखिरी तिथि छह अक्तूबर निर्धारित की गई थी।
एचपीटीडीसी ने ट्रेनी रिसेप्शन के छह पद, ट्रेनी प्रतीक्षा के 15 पद, ट्रेनी हाउस कीपिंग के 6 पद, ट्रेनी रसोईए के 15 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्रशिक्षण और डिप्लोमा अनिवार्य किया गया है। आयु सीमा 18 से 40 साल निर्धारित की गई है।