


हिमाचल: प्रदेश में एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कई भागों में अंधड़-ओलावृष्टि का भी येलो-ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 5 से 11 मई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कई भागों में ओलावृष्टि के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का ऑरेंज-येलो अलर्ट है। हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। 5 से 9 मई तक कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं 10 व 11 मई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
फसल को नुकसान हुआ है।