बिलासपुर :उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने आज एम्स परिसर कोठीपुरा में निर्माणाधीन नौणी-नम्होल फोरलेन सडक के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान एम्स के पास निर्माणाधीन फोरलेन के निर्माण कार्यों का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह सहित एनएचएआई तथा निर्माण कम्पनी के अधिकारी भी मौजूद रहे।