बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री नैना देवी जी में मंदिर न्यास की स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर 16 व 17 दिसंबर 2025 को श्री नैना देवी जी में मंदिर न्यास स्थापना दिवस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष से इस महोत्सव को वार्षिक महोत्सव के रुप में हर वर्ष मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान उपमंडल स्तर पर शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्य रुप से भाषण, श्लोक, विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी, जिसमें टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, चैस, कबड्डी एवं बैडमिंटन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान मंदिर न्यास श्री नैना देवी जी की ओर से पैटनर्स ऑफ दि टैम्पल योजना का भी शुभारम्भ किया जाएगा, जिसमें अंतर्गत मंदिर के विकास में निरंतर समय पर अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले दानी सज्जनों को भी सम्मानित किया जाएगा।











