आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों के लिए आवेदन

शिमला: बाल विकास परियोजना ठियोग के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकता,सहायिकाओं व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदो को भरने के लिए स्थानीय पात्र महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। यह जानकारी आज बाल विकास परियोजना अधिकारी ठियोग ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र सादे कागज पर, मांगे गए दस्तावेजों की सत्यापित छायाप्रतियों के साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी ठियोग को 15 नवम्बर, 2016 तक पहुंच जाने चाहिए।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पद ग्राम पंचायत कथोग के आंगनबाड़ी केंद्र कथोग में गांव कथोग, लाफू, रेहच, काठानाल, केलो जुब्बड़, शिवा, नरेल। आंगनबाड़ी केंद्र खणू के गांव खणू, टांगी, घड़ीन, जेई-जुब्बड़ी, शबोग, लंबीधार, चलान, मझोली, घड़ेगला, धनोट। केलवी के केलवी, चिंउणी, नागड़ू, धार, डमाण,घवावठी, बड़ू, सवागांव, शड़ैच, सैरटी, बनाड़ाघाटी, कुईनल, लोहांटू, बड़ाची। आंगनबाड़ी केंद्र गांव नेरी के नेरी, मनियाना, बडैल, सनाना, क्यारटू, कोटी, मिनी आंगनबाड़ी केंद्र नमाना के गांव नमाना, मातली, डूलु, आंगनबाड़ी केंद्र टिक्कर के गांव टिक्कर, आलो, भराड़ा, नेरी, सिलु, धार टिक्कर, थामचू, सैरी, रखड़ीबाउ, पिंगी जुब्बड़, नगर परिषद ठियोग के वार्ड नंबर-3, वार्ड नंबर-5 व वार्ड नंबर-6 भरे जाएंगे।

आंगनबाड़ी केंद्र जहां आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद भरे जाने हैं। आंगनबाड़ी बासाधार गांव बासाधार, दशैंयां, बड़ोठ, भुंआ, आंगनबाड़ी केंद्र गजैड़ी के गांव गजैड़ी, कंडा गजैड़ी, शरघाल, गजौथ, भौत, बाईला, जनरोड़ी, अप्पर गजैड़ी, आंगनबाड़ी केंद्र कराणी के गांव सनौथ, कराणी, धैनघाटी, सुनारघाटी। आंगनबाड़ी केंद्र केवकली के गांव केवकली, कुफटू, गुलटू, करियाल, कनौला, केवड़, क्यारा, मौंडी, जेंदल, गड़ाच। आंगनबाड़ी केंद्र कराणा के कराणा, कशपेड, कटाल, गनारकुफरी, करयाल्टू, भाटीजुबड़,

जदरैया बगैण, गवास कुफटा, खाल तथा नगर परिषद वार्ड नंबर-7 के रहिघाट, रैहा। आंगनबाड़ी केंद्र बासा बगैण के बगैण, नाहौल, बागड़ी, उलवी, रैणा, शिगार, रोपा शामिल है। मिनी आंगनबाड़ी केंद्र कुफर के कुफर, दशोड़ना, शिरगुली और बड़ेच में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद भरा जाएगा।

उम्मीदवार आंगनबाड़ी केंद्र, मिनी आंगनबाड़ी केंद्र अथवा केंद्र के गांव या उपगांव का स्थायी निवासी होना चाहिए। महिला का नाम 1 जनवरी, 2016 के अनुसार उस आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित क्षेत्र परिवार की फ्रोजन लिस्ट में होना चाहिए। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 जमा दो पास या समकक्ष सहायिका पद के उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35000 से अधिक नहीं होनी चाहिए, जो कि तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार या कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा प्रमाणित होनी चाहिए।

उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाण-पत्र, स्थायी निवासी प्रमाण-पत्र, परिवार की वार्षिक आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, अपंगता-प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण-पत्र की सत्यापित कापी अवश्य लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी ठियोग से संपर्क करें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *