लोकसभा चुनावों में कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ रही है : अनुराग

हमीरपुर : राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे शीर्षस्थ कांग्रेस नेताओं ने खुद को उत्तर प्रदेश में वोट कटवा पार्टी कहकर चुनाव परिणाम से पहले ही हार मान ली है। हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इन बयानों से साफ जाहिर होता है कि देश भर में चल रही मोदी की सुनामी से किस कदर कांग्रेस भीतर तक डरी हुई है।  अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ रही है और हताशा में आकर सेना के शौर्य और मोदी के सशक्त व ईमानदार नेतृत्व पर उंगली उठा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनसभाओं से आम आदमी दूरी बनाए हुए हैं जिससे कांग्रेसी हताश, परेशान और निराश है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कांग्रेस पार्टी के लोकप्रियता का ग्राफ़ इतनी तेज़ी से गिरता जा रहा है कि ख़ुद इनका शीर्ष नेतृत्व मान चुका है कि कांग्रेस अब एक सीमांत (फ़्रिंज) पार्टी बनकर रह गई है। कांग्रेस ने इन चुनावों में बहुत पहले ही मान ली थी और अब देशभर में बेमन से हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। प्रियंका गांधी कहती हैं कि कांग्रेस पार्टी ने कुछ जगह ऐसे उम्मीदवार चुनाव के मैदान में उतारे हैं, जो बीजेपी का वोट काट सकें, ना की चुनाव में जीत हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मनोबल तो इतना टूट चुका है कि उसे यह भी भ्रम है कि वह महागठबंधन का हिस्सा है भी या नहीं। देश में अगली सरकार बनाने का दावा करने वाली पार्टी यदि खुद को वोट कटवा कहे तो उसकी मजबूरी और उसकी असलियत को समझा जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *