बिलासपुर: चाइल्ड हेल्पलाइन बिलासपुर ने प्राथमिक पाठशाला श्री नैना देवी जी से रेस्क्यू किया है 10 वर्षीय बालक

अपराजिता अनाथालय संस्थान भगेड़ में है सुरक्षित, जैविक माता-पिता या कानूनी अभिभावक कर सकते हैं सपंर्क

बिलासपुर: जिला बाल संरक्षण अधिकारी बिलासपुर सत्या चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला श्री नैना देवी जी, तहसील श्री नैना देवी जी, जिला बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) के निकट एक दस वर्षीय बालक सावन को चाइल्ड हेल्पलाइन बिलासपुर द्वारा रेस्क्यू किया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह बालक बाल देखरेख संस्थान ‘अपराजिता अनाथालय संस्थान’, भगेड़ में सुरक्षित रूप से रह रहा है। यदि इस बालक के जैविक माता-पिता या कानूनी अभिभावक उपलब्ध हों तो वह अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत कर बालक की जानकारी हेतु संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल कल्याण समिति बिलासपुर (01978-221714), जिला कार्यक्रम अधिकारी बिलासपुर (01978-221514) या जिला बाल संरक्षण अधिकारी बिलासपुर (01978-221614) के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed