कुल्लू : पार्वती नदी में पर्यटक गिरा, अभी तक लापता

ऊना: डेढ़ साल की बच्ची सतलुज में बही

ऊना: जिला बिलासपुर के उपमंडल श्री नयनादेवी के गांव के पलसेट और हाल निवासी शिवालिक एवेन्यू, नंगल भारतभूषण और उनकी पत्नी नीलम अपनी दो बच्चियों (एक चार और दूसरी डेढ़ वर्ष) के साथ बाबा उधो मंदिर में माथा टेकने आए थे। बाबा उधो मंदिर के पास सतलुज दरिया में नहाने चले गए। नीलम अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी अनाया को दरिया में डुबकी लगवाने लगी तो बच्ची उसके हाथों से छूट गई और देखते ही देखते बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई। पिता भारतभूषण भी बच्ची को बचाने के लिए सतलुज में कूदे, लेकिन पानी का बहाव बहुत अधिक तेज होने के कारण बच्ची को बचाने में असफल रहे। बच्ची के सतलुज में बह जाने की जानकारी तुरंत नया नंगल पुलिस और गोताखोर कमलप्रीत सैनी को दी गई, लेकिन काफी देर तक सर्च अभियान चलाने के बावजूद बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा।

नंगल पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरताज सिंह ने कहा कि बच्ची को ढूंढने के लिए गोताखोर कमलप्रीत सैनी की टीम की मदद ली जा रही है, लेकिन फिलहाल बच्ची का कोई पता नहीं चल सका है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed