हिमाचल मॉडल से होगा जम्मू-कश्मीर का विकास : हरी कृष्ण हिमराल
हिमाचल मॉडल से होगा जम्मू-कश्मीर का विकास : हरी कृष्ण हिमराल
आसू पंचायत में कांग्रेस उम्मीदवार काजल राजपूत के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित
बानी: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक और बानी विधानसभा क्षेत्र के लिए एआईसीसी प्रभारी, हरी कृष्ण हिमराल, ने आसू पंचायत में कांग्रेस उम्मीदवार काजल राजपूत के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की डबल इंजन सरकार की तीखी आलोचना की, यह आरोप लगाते हुए कि जम्मू-कश्मीर विकास के मामले में पिछड़ गया है, जबकि कांग्रेस-शासित हिमाचल प्रदेश ने हर मोर्चे पर शानदार प्रगति की है।
हिमाचल की उपलब्धियों पर जोर
हिमराल ने हिमाचल प्रदेश की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि यह राज्य देशभर में पर्यटन, बुनियादी ढांचा, सामाजिक सूचकांक, पानी, बिजली, सड़कों की कनेक्टिविटी, शिक्षा और लोगों के जीवन स्तर के मामले में नंबर एक बन गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल की यह तरक्की कांग्रेस सरकारों की नीतियों की बदौलत हुई है, जो राज्य में लंबे समय तक सत्ता में रही हैं। इसके विपरीत, उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विकास के मोर्चे पर भारी नुकसान उठाना पड़ा है, और इसके लिए उन्होंने बीजेपी की डबल इंजन सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
कांग्रेस सत्ता में आई तो मिलेगा राज्य का दर्जा और युवाओं को रोजगार
हरी कृष्ण हिमराल ने वादा किया कि अगर जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस सत्ता में आती है, तो राज्य को हिमाचल की तर्ज पर विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम राज्य का दर्जा बहाल करेंगे और यहां के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करेंगे।” हिमराल ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में अपने गारंटी वादों को पूरा किया है, और यही नीति जम्मू-कश्मीर में भी लागू की जाएगी।
काजल राजपूत गरीबों की आवाज: हिमराल
कांग्रेस उम्मीदवार काजल राजपूत की प्रशंसा करते हुए, हिमराल ने कहा कि वह गरीब परिवार से आती हैं और आम आदमी, विशेषकर महिलाओं की समस्याओं को भली-भांति समझती हैं। उन्होंने कहा, “काजल राजपूत एक शिक्षित और समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता हैं, और वह अपने क्षेत्र में गरीबों और पिछड़े वर्गों की सबसे अच्छी आवाज बनेंगी।”
अन्य प्रमुख नेता भी रहे मौजूद
हरी कृष्ण हिमराल के साथ इस सभा में बानी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लेख राज ठाकुर, युवा कांग्रेस नेता साहिल बड्याल, और पंचायत के प्रधान सुख देव सिंह भी उपस्थित थे।