पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

चम्बा: किहार बाजार में आईबी के एएसआई की हत्या

हिमाचल: जिला चम्बा के सलूणी उपमंडल के किहार में केंद्रीय गुप्तचर विभाग (आईबी) के अधिकारी की हत्या हो गई है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजू निवासी गांव सरोह, पंचायत किहार और आईबी में एएसआई के पद पर कार्यरत अरुण कुमार निवासी जोगिंद्रनगर, मंडी शाम को किहार बाजार में चिकन की दुकान में बैठे थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि दो-तीन घंटे तक दोनों के बीच विवाद चला। रात करीब 11 बजे आरोपी राजू ने गुस्से में आकर अरुण कुमार के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इससे अरुण की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर वैज्ञानिक ढंग से जांच प्रक्रिया को अंजाम देने का निर्णय लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जरूरी साक्ष्य भी जुटाए।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में हत्या की वजह दोनों में बहस बताई जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed