कांगड़ा: कांगड़ा जिले में पुलिस चौकी रैहन के तहत सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। रैहन बाजार में स्टेडियम के समीप एक निजी बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार करीब 10 बजे रेणू बाला (30) पत्नी जगदीश निवासी रोड (रेहन) अपनी स्कूटी से चमराल रोड (दीणी लाड़थ) से रैहन की ओर आ रही थी। रैहन बजार शुरू होने से पहले ही स्टेडियम चौक पर फतेहपुर से आ रही निजी बस से टकराने से उसकी मौत हो गई। निजी बस बडूखर से वाया जसूर नूरपुर जा रही थी। रैहन पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने पुलिस को जांच के निर्देश दिए। फतेहपुर प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपये की राशि जारी कर दिए है। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।
