बिलासपुर : खड्ड में डूबने से 17 वर्षीय किशोर की मौत
बिलासपुर : खड्ड में डूबने से 17 वर्षीय किशोर की मौत
बिलासपुर :जिला बिलासपुर के भराड़ी थाना क्षेत्र के तहत तलवाड़ा पुल के नजदीक एक 17 वर्षीय किशोर की सीर खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान, गौरव चौहान, पुत्र सुनील कुमार गांव घंडालवीं के तौर पर हुई है। गौरव अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। वह घर पर बिना बताए नहाने के लिए खड्ड में चला गया