चंबा : चंबा-खज्जियार मार्ग पर मियाड़ीगला के समीप पैसों के लेन-देन को लेकर रास्ता रोककर एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस को दिए बयान में युवक ने आरोपियों पर पिटाई के बाद उसके ऊपर कार चढ़ाने का भी आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।