सुंदरनगर: बीबीएमबी नहर में युवती समेत दो बहे; तलाश जारी
सुंदरनगर: बीबीएमबी नहर में युवती समेत दो बहे; तलाश जारी
सुंदरनगर: धनोटू पुलिस थाना के तहत बग्गी के समीप एक युवती और व्यक्ति के बीबीएमबी नहर में बहने का मामला सामने आया है। नहर में बह रही युवती को बचाने के लिए व्यक्ति नहर में उतरा था, लेकिन वह भी युवती के साथ पानी के तेज बहाव में बह गया। नहर के किनारों से दोनों की तलाश भी की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है। अब पुलिस ने दोनों की तलाश के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया है। युवती ने नहर में लगाई है या फिर फिसलकर वह गिरी है, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। युवती शकरोहा गांव, जबकि युवक का पिता नलसर पंचायत के गांव बोरा का रहने वाला बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।