पूर्व विधायक ने लगाया बेटी से दुर्व्यवहार का आरोप

कुल्लू; लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी का वीडियो और तलाशी को लेकर एक पोस्ट डाली। इसमें रवि ठाकुर ने कहा कि वीरवार रात उनकी बेटी की गाड़ी को जानबूझकर निशाना बनाया गया। रवि ठाकुर ने कहा कि जलोड़ी दर्रा से लेकर लारजी तक तीन जगह सत्ता के गुलाम प्रशासन ने उसे रोककर अपमानित किया। कहीं भी महिला पुलिस नहीं थीं और फिर भी उनकी बेटी की गाड़ी को चेक किया गया। तलाशी में सामान को सड़क पर फेंका गया। जलोड़ी पास पर घंटों बेटी को बिना वजह रोककर रखा गया। कहा कि लाहौल-स्पीति की बेटी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों, सिर्फ इसलिए कि मैं भाजपा का प्रत्याशी हूं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश को जंगलराज की ओर धकेला जा रहा है। मुझे और मेरे परिवार के हर सदस्य को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरे सहयोगियों का फोन ट्रैप किया जा रहा है। मेरे घर को तोड़ दिया गया, मुझ पर तीन-तीन बार हमला करवाया गया। क्या हिमाचल में भाजपा का कार्यकर्ता होना कोई क्राइम है। सरकार कुंठित राजनीति कर रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed