हिमाचल: प्रदेश के मतदान के दिन रहेंगे खुले स्वास्थ्य संस्थान
हिमाचल: प्रदेश के मतदान के दिन रहेंगे खुले स्वास्थ्य संस्थान
हिमाचल: प्रदेश के सभी संस्थान शनिवार को भी खुले रहेंगे और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहेंगी। विभाग ने स्वास्थ्य उपकेंद्रों तक स्टाफ तैनात कर दिया है। सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं का कोटा भी पूरा कर दिया गया है। मतदान केंद्र के साथ लगते स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ को अलर्ट रहने के लिए भी कहा है। विभाग ने गर्मी को देखते हुए भी स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।