ठियोग (रामपुर बुशहर): पुलिस थाना ठियोग के तहत नैना के समीप बुधवार शाम एक कार के सड़क से नीचे गिरी नदी में गिरने से महिला शिक्षक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ठियोग उपमंडल के छैला राजगढ़ मार्ग पर नैना के समीप बुधवार शाम के समय एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरी नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार चालक अध्यापिका प्रज्ञा शर्मा (51) निवासी गांव मोतीबन टियाली, तहसील ठियोग, जिला शिमला गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। हादसे की सूचना यहां से गुजर रहे टिपर चालक रणजीत सिंह ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि जब वह टिपर लेकर नैना के पास पहुंचे तो सामने से आ रही आल्टो नदी में जा गिरी। वे नदी के किनारे घायल अवस्था में पड़ी महिला के पास पहुंचे और लोगों की मदद से उन्हें आईजीएमसी ले जाने की व्यवस्था की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।