कुल्लू: महाराष्ट्र से घूमने आए पर्यटक की हुई मौत..
कुल्लू: महाराष्ट्र से घूमने आए पर्यटक की हुई मौत..
कुल्लू: जिला कुल्लू के रायसन के पास पैराग्लाइडिंग साइट के नजदीक एक पैराग्लाइडर हादसे में मुंबई के पर्यटक की मौत हो गई, जबकि पैराग्लाइडर पायलट को हल्की चोटें आई हैं। वह ठाणे नगर पालिका का कर्मचारी था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार गौतम खेरात (57) पुत्र कृष्ण खेरात निवासी हाउस नंबर 201बी, सोहम किरती, खारे गांव नाका कलवा जिला ठाणे, महाराष्ट्र 24 मई को 11 लोगों के दल के साथ मनाली घूमने आए थे। इनमें से कुछ सैलानी बुधवार शाम को पैराग्लाइडिंग के लिए रायसन के पास पहुंचे थे। टेकऑफ करते समय गौतम करीब 30 मीटर ऊंचाई से गिर गए। इसके बाद पर्यटक और पायलट को उपचार के लिए कुल्लू लाया गया। इस दौरान गौतम की मौत हो गई।
डॉक्टर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा। वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।