मधुमेह से पीड़ित कोविड संक्रमित मरीजों के लिए दिशा-निर्देश जारी

हिमाचल: 7 मार्च को सामुहिक अवकाश पर रहेंगे प्रदेश के 2900 डॉक्टर

हिमाचल: प्रदेश में डॉक्टरों का अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है। बुधवार को पेन डाउन स्ट्राइक के 16वें दिन भी NPA बहाल करने समेत अन्य मांगों को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डॉक्टरों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा।वहीं, अब 7 मार्च से प्रदेशभर के डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर जाने वाले हैं। हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन इकाई के प्रधान डॉक्टर कमल ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर पिछले 16 दिनों से पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है।

डॉक्टर कमल ने बताया कि अब 7 मार्च को प्रदेश भर के सभी 2900 डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर जाने वाले हैं। जिसके बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रदेश के सभी डॉक्टरों को अवगत करवाया जा चुका है। हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed