प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इस खरीफ मौसम में भी रहेगी जारी : कृषि निदेश डॉ.कौंडल

हिमाचल: प्रदेश के बागवानों को उद्यान विभाग ने जारी किये 1242.33 लाख

शिमला:  प्रदेश के बागवानों के लिए 1242.33 लाख रूपये की अनुदान राशि निदेशक उद्यान विभाग विजय सिंह द्वारा जारी की गई। यह राशि केन्द्रीय प्रायोजित योजनाएं जैसे कि ‘एकीकृत बागवानी विकास मिशन’, ‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ तथा ‘प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना’ के माध्यम से वानवानों के सनम विकास हेतु विभिन्न जिलों को आवंटित की गई है। वर्ष 2023-24 में बागवानी के समय विकास हेतु केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं के अर्थगत गु० 1242.33 लाख रु० चीकृत भागवानी विकास मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व ‘प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना) की राशि विभिन्न जिलों को जारी कर दी गई है। एकीन्यूत बागवानी विकास मिशन के दिशा निर्देशों अनुसार अनुमत विभिन्न बागवानी गतिविधियों को करने के लिए किसानों को ४० प्रतिशत बैंक एंडेड सरिसबी प्रदान की जाती है। इस योजना के अक्तर्गत पक्षों की सघन खेती, उच्चमूल्य के फूलों एवं सब्जियों के क्षेत्र विस्तार संरक्षित खेती पर विशेष बल दिया जा रहा है। दागवानी में मशीनीकरण को बता देने हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व एकीकृत बागवानी विकास मिएम के अन्तर्गत बागवानों को मु० 142.49 लाखा के हस्त चलित शकि बलित स्पेयर पावर टिल्लर (<8BHP) व (8BHP) पर अनुदान दिया जाएषणा। मिशन के अन्तर्गत वागवानी विकास हेतु उद्यमियों के लिये गु० 393.80 लाया की धनराशि शहायता के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है जिसका उधनी बासवान भरपूर लाभ उठा रहे हैं तथा आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर सिंचाई प्रण प्रणाली पर बल देने हेतु मु० 333 लाख रू० प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना द्वारा टपक व स्पीकलर सिंचाई प्रणाली के लिए विभिन्न जिलों को धनराशि आवंटित की गई हैं। इस योजना में 80 प्रतिशत उपदान लघु व सीमांत किसानों को प्रदान किया जायेगा जिसके लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त रिक्त धन राशी प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। इन योजनाओं के अन्तर्गत बारावासों किसानों को पहले अप्मो तथा पहले पाओ के आधार पर चयन किया जाता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed