शिमला : हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी, शिमला द्वारा राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन, नई दिल्ली की एक योजना के अन्तर्गत वर्ष 2005 से पाण्डुलिपि रिसोर्स सेंटर संचालित किया जा रहा है। इस सेंटर द्वारा प्रदेश में उपलब्ध विविध विषयों की पांडुलिपियों का डाटा संग्रहण कर उसे इलैक्ट्रोनिकली दर्ज किया जाता है।
अकादमी के सचिव अशोक हंस ने बताया कि इस पांडुलिपि रिसोर्स सेंटर हेतु ‘डाटा एंटरी आपेरटर एवं ऑफिस असिस्टेंट‘ के लिए कम्पयूटर के उचित ज्ञान के साथ स्नातक उपाधि प्राप्त 18 से 45 वर्ष की आयु के प्रार्थी की अस्थाई रूप में वर्तमान में 31 मार्च, 2017 तक आवष्यकता है। उन्होंने बताया कि प्रार्थी को ऑफिस असिस्टैंट के रूप में 3000/- रु. प्रति मास का पारिश्रमिक तथा पांडुलिपि विवरण की कम्पयूटर डेटा एंटरी करने के लिए 6 रुपए प्रति एंटरी प्रतिमास पारिश्रमिक देय होगा। एक मास में सात-आठ सौ एंटरी करने का प्रावधान रहेगा। सचिव अकादमी ने कहा कि इच्छुक प्रार्थी अपनी शैक्षणिक योग्यताओं के मूल व उनकी सत्यापित प्रतियों, बोनाफ़ाइड हिमाचली प्रमाण पत्र तथा जीवन वृत्त सहित दिनांक 29 फरवरी, 2016 को प्रातः 10.00 बजे साक्षात्कार के लिए पोर्टमोर स्कूल के नजदीक अकादमी कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। इसके लिए कोई दैनिक एवं यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।