शिमला: लक्कड़ बाजार में बेकरी की दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर राख
शिमला: लक्कड़ बाजार में बेकरी की दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर राख
शिमला: राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित एक बेकरी की दुकान में शनिवार सुबह आग लग गई। आग के चलते दुकान में रखा बेकरी का सामान खराब हो गया है। आग की इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है। जानकारी अनुसार लक्कड़ बाजार में सुबह के समय एक बेकरी की दुकान में अचानक आग भड़क गई। दुकान से बाहर निकलते धुएं से को देखकर लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को 7:10 मिनट पर दी। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखा काफी समान जल गया था।
वहीं आग के कारण बंद दुकान के अंदर फैले धुएं के कारण रखे केक और बिस्किट समेत अन्य अन्य खाद्य पदार्थ खराब हो गया। आग की इस घटना में करीब चार लाख का नुकसान हुआ है। लेकिन जांच के बाद ही इसका असली पता लग पाएगा। उधर, आग पर काबू पाने के बाद विभाग की टीम करीब सवा आठ बजे लौट आई। हालांकि आग किन कारणों से लगी है, इसका पता जांच के बाद ही पता लग पाएगा।