मनाली : रोहतांग दर्रे की बहाली बीआरओ 20 फरवरी से करेगा शुरू

कुल्लू : 1जून से शुरू होंगे रोहतांग वेबसाइट के द्वारा ऑनलाईन बुकिंग परमिट

कुल्लू : विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे के लिए रोहतांग वेबसाइट के द्वारा ऑनलाईन बुकिंग परमिट शुरू कर दिए है और रोहतांग जाने वाले पर्यटकों के लिए प्रशासन ने 1 जून से अधिकारिक तौर पर खोलने अधिसूचना जारी कर दी है।

उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने बताया कि रोहतांग पर्यटकों के लिए 1 जून से अधिकारिक तौर पर खोला जाएगा। जिसके लिए रोहतांग वेबसाइट पर आज से ऑनलाइन परमिट बुकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे पर जाने के लिए पर्यटक हर साल लाखों की संख्या में कुल्लू मनाली पहुंचते है। उन्होंने कहा कि बीआरओ व एसडीएम मनाली की ज्वाइंट इंस्पेक्शन के बाद पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी तरह की सुविधाएं की गई है। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली में पर्यटकों को स्वागत, रोहतांग दर्रे में मौसम कभी भी खराब हो सकता है जिससे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और रोहतांग दर्रे पर कोई भी किसी प्रकार का कचरा ना फैलाए और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यटक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ना करें और ओवर टेक न करें। उन्होंने कहा कि एनजीटी के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाएगी।

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *