शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह वीरवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली में अपने वकील कपिल सिब्बल से मिले। मुख्यमंत्री सुबह ही हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। सिब्बल से मुलाकात के बाद वह रामपुर (हिमाचल) के लिए रवाना हो गए। बुधवार को शिमला में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से हुई मुलाकात के बाद इस घटनाक्रम को अहम माना जा रहा है।