हमीरपुर में हमीर उत्सव की धूम, मुख्यमंत्री ने किया उत्सव का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शोभा यात्रा में भाग लिया

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शोभा यात्रा में भाग लिया

हमीरपुर : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज हमीरपुर में तीन दिवसीय हमीर उत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने शोभा यात्रा में भाग लिया, जो उपायुक्त कार्यालय परिसर से आरम्भ होकर शहर के बीच स्थित शिव मन्दिर मे सम्पन्न हुई। उन्होंने शिव मन्दिर में पूजा-अर्चना भी की। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में स्कूल मैदान(छात्र) में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।

वर्ष 1972 में हमीरपुर जिले के गठन के स्मरणोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित लोगों ने भाग लिया। वीरभद्र सिंह ने उत्सव की सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता भी की, जहां उन्हें हमीरपुर के उपायुक्त एवं हमीर उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहन ठाकुर ने सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया। मुख्य संसदीय सचिव इन्द्र दत्त लखनपाल, विधायक संजय रत्न, हि.प्र. आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा, पूर्व विधाक अनिता और उर्मिल ठाकुर, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष कुलदीप पठानिया, कृषि विपणन समिति के अध्यक्ष प्रेम कौशल, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक निदेशक मण्डल के सदस्य अनिल वर्मा, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष नरेश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *