चंबा: भरमौर-मणिमहेश मार्ग नहीं हुआ अवरूद्ध- SDM भरमौर

दुनाली में भूस्खलन के कारण मणिमहेश मार्ग के अवरुद्ध बारे खबरें पूर्णतया झूठ

चंबा: जिला चंबा में भरमौर-मणिमहेश मार्ग पूर्णतया बहाल है तथा इस इस संबंध में दुनाली नामक स्थान पर भूस्खलन के कारण मणिमहेश को जाने वाले मार्ग के अवरुध होने वारे सभी खबरें झूठी है यह जानकारी एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने दी। उन्होंने बताया कि भरमौर-मणिमहेश मार्ग पर हड़सर से धनछो के मध्य दुनाली नामक स्थान पर हुआ भूस्खलन नाले के दाएं तट पर है जबकि मणिमहेश के लिए जाने वाला रास्ता बाएं तट पर है। उन्होंने बताया कि दुनाली में हुए भूस्खलन से मणिमहेश को जाने वाला एक पुराना रास्ता प्रभावित हुआ है जो के आवाजाही के लिए पिछले वर्ष से ही बंद कर दिया गया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे ऐसी खबरों से भ्रमित न हो तथा सही जानकारी के साथ ही अपनी यात्रा से संबंधित निर्णय ले।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed