शिमला: एनएच 705 हाटकोटी के समीप दोची में वाहनों की आवाजाही बंद
शिमला: एनएच 705 हाटकोटी के समीप दोची में वाहनों की आवाजाही बंद
शिमला: एनएच 705 हाटकोटी के पास दोची में सभी प्रकार के वाहनों के लिए अवरुद्ध है। कल सुबह तक सड़क खुलने की संभावना है।
जुब्बल दोची कैंची के समीप तारकोल से भरा ट्रक पलट गया जिस कारण NH705 बंद हो गया है। ट्रक चालक को मामूली चोट लगी है । यातायात खोलने में अभी समय लग सकता है जिसके चलते एसडीएम जुब्बल कोटखाई राजीव सांख्यान ने शिमला से रोहड़ू की ओर यात्रा के लिए लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का आग्रह किया है।