कुल्लू: जिला कुल्लू की पार्वती घाटी में घूमने आए चंडीगढ़ के एक युवक की मौत हो गई है। घटना बुधवार रात करीब दस बजे की है जब युवक पुलगा से मणिकर्ण की तरफ आ रहा था। इस दौरान वह रास्ते में गिर गया और बेहोश हो गया। जिसे एंबुलेंस से उपचार को जरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। बता दें कि युवक के साथ एक युवती भी थी। युवक का नाम मुकुल निवासी चंडीगढ़ बताया जा रहा है। अभी उसके पूरे पते की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने शव को कुल्लू अस्पताल भेजा गया है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी है और परिवार के लोगों के आने पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।