कल से होंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन….
केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। कल बाबा के मंदिर के कपाट खुलेंगे। 6 मई शुक्रवार को सुबह 6 बजकर 15 मिनट में बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। सूत्रों मुताबिक बाबा केदार की पंचमुखी डोली आज वीरवार को गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंच गई।
कल 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। कोरोना काल के दो साल बाद पहली बार केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं।