नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद समर्थकों को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि यह देश और दिल्लीवासियों की जीत है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब उसी पार्टी को जीत मिलेगी जो जनता के लिए काम करेगा। जो 24 घंटे अच्छी बिजली देगा, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करेगा। अरविंद केजरीवाल ने हनुमान जी को भी शुक्रिया कहा। दरअसल विधानसभा चुनावों में हनुमान का मुद्दा भी खूब उठाया गया था। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर हनुमान जी के अपमान का आरोप लगाया था।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं दिल्ली की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया। ये सिर्फ आम आदमी पार्टी की जीत नहीं है, ये सभी दिल्लीवासियों की जीत है। ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे अपना बेटा समझा। जिन्होंने मुझे अपना बेटा मानकर जबर्दस्त समर्थन दिया। उन्होंने कहा, दिल्ली वालों गजब कर दिया आप लोगों ने, आई लव यू। हालांकि जीत की इस जश्न में मनीष सिसोदिया कहीं नजर नहीं आए। संजय सिंह और गोपाल राय मंच पर अरविंद केजरीवाल के साथ थे लेकिन सिसोदिया वहां नहीं दिखे।











