शिमला : सतलुज लेडीज क्लब की सदस्याओं ने मुख्य संरक्षिका ललिता शर्मा तथा आशा नेगी, के नेतृत्व में हिमगिरि कल्याण आश्रम, मैहली में आश्रम की अध्यक्षा इंदिरा गुप्ता और छात्रावास के इंचार्ज राजेन्द्र कुमार की उपस्थिति में स्कूल के सभी 19
बच्चों को स्कूल यूनीफार्म, ट्रैक सूट, राशन और दैनिक जरूरत का सामान भेंट किया। इसके अतिरिक्त सभी बच्चों को जूस, फल, चॉकलेट, चिप्स आदि के पैकेट भी दिए गए।
इस अवसर पर छात्रावास के बच्चों ने योग की विभिन्न मुद्राएं प्रदर्शित की। उन्होंने देशभक्ति से ओत प्रोत गीत प्रस्तुत कर सभी उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। बच्चों ने क्लब की सदस्याओं के साथ पहाडी गानों पर नृत्य भी किया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा पूजा पटनायक, उपाध्यक्षा आरती अग्रवाल, सचिव दीपिका साहू, उपसचिव अर्चना अग्रवाल के अतिरिक्त अन्य सदस्य नीरजा, विनीता, वीना, उशा, अनु, रेखा कौशल, संजना शमशेरी, मधुरिमा, श्रीमती शैली, शकुन्तला, अनुभा, सुनीता, अचला, यशोदा, विजया राकेश कुमारी भी उपस्थित थे।