मोदी के लिए हर राष्ट्रवादी नागरिक लड़ रहा है चुनाव : सुरेश कश्यप

शिमला: शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से भारत आज विश्व में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। सन् 2014 से पूर्व कांग्रेस सरकार में भारतीय अर्थव्यवस्था जहां विश्व की पांच सबसे नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में एक थी, लकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है। उन्होंने कहा कि आज ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक राकेश वर्मा, महासू जिला अध्यक्ष अजय श्याम और विधानसभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ क्यार, माहोरी, संधु और ठियोग बाजार में जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत विभिन्न बैठकों में भाग लिया।

सुरेश कश्यप ने कहा कि इस बार का चुनाव हर राष्ट्रवादी नागरिक लड़ रहा है और आप देश को दमदार बनाना चाहते हो या कमजोर बनाना चाहते हो, ये आपका इस बार का वोट तय करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है आतंकवाद, नक्सलवाद, खत्म हो और भारतीय सेना को खुली छूट मिले लेकिन कांग्रेस कहती है कि कश्मीर से सेना हटा कर देश को लाचार कर दो। विपक्ष को हर जगह भेदभाव दिखता है और चौकीदार की सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर काम करती है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *