कुल्लू : कुल्लू के बंजार में निजी बस हादसे के घायलों में से एक महिला ने शनिवार को दम तोड़ दिया है। मृतकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। कुल्लू अस्पताल से रेफर एक घायल महिला ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान तारा देवी पत्नी कुलदीप गांव वीणी डाकघर चैहणी बंजार के रूप में हुई है। वहीं क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अभी 22 घायलों का इलाज चल रहा है। 12 मरीजों को पीजीआई रेफर किया गया था, इनमें से एक की मौत हो गई है। पीजीआई में कुछ घायलों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी है।