आरएसएस के लोग कर रहे हैं विवि में मौहाल बिगाड़ने की कोशिश : माकपा

आरएसएस के लोग कर रहे विवि में माहौल बिगाड़ने की कोशिश : माकपा

शिमला : सीपीआईएम नेता संजय चौहान ने शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आरएसएस के लोग भाजपा की प्रदेश की सरकार को चलाने का काम कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में जो घटना हुई है वह निंदनीय है। विवि परिसर में झंडों डंडों के साथ आरएसएस की शाखा लगाना सरकार का सुनियोजित कार्यक्रम है। इससे पहले कभी ऐसे कार्यक्रम विश्वविद्यालय में नहीं होते थे। आरएसएस के लोग विवि में  मौहाल बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं और गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। मुख्यमंत्री भी इस तरह के दंगों में संलिप्त लोगों को बचाने वाला बयान देते है। प्रदेश में जानबूझकर कर हिंसा का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है जो अलोकतांत्रिक है। संजय चौहान ने कहा कि शराब के नशे में दराट लेकर एवीबीपी का कार्यकर्ता गर्ल हॉस्टल में पहुंच जाता है। पुलिस एम्बुलेंस में उस कार्यकर्ता को ले जाती है दूसरे दिन निजी मुचलके पर छोड़ दिया जाता है। पुलिस छोटा सा मामला बताकर दराट व कुल्हाड़ी को कृषि उपकरण करार देकर आरएसएस के दबाब में काम करती नजर आ रही है।

सीपीआईएम ने चुनाव आयोग से भी मांग की है कि घटना में जिन भी अधिकारियों ने सरकार के इशारे पर एकतरफा कार्रवाई की है उनके तबादले की मांग की है और पुलिस महानिदेशक से प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने बात कही है। वहीं सीपीआईएम नेता ने कहा कि रामपुर में भी इसी तरह की हिंसा फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे सीपीआईएम बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके ख़िलाफ़ निर्णायक आंदोलन लड़ा जाएगा।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *