शिमला नृत्य उत्सव 18 से 20 मार्च तक गेयटी थियेटर में

शिमला नृत्य उत्सव 18 से 20 मार्च तक गेयटी थियेटर में

शिमला: तीन दिवसीय द्वितीय शिमला नृत्य उत्सव 18 से 20 मार्च तक शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में आयोजित किया जाएगा। उत्सव के दौरान प्रतिदिन वरिष्ठ कलाकारों का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहेगा जबकि स्थानीय कलाकारों द्वारा भी इस अवसर पर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस उत्सव का आयोजन भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है। उत्सव का शुभारम्भ संगीत नाटक अकादमी द्वारा वर्ष 2017 में पुरस्कृत प्रख्यात ओड़िसी नृत्यांगना सुजाता मोहपात्रा की प्रस्तुति से होगा जबकि शिमला के पवन कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

उत्सव के दूसरे दिन चेन्नई की भरतनाट्यम नृत्यांगना जय कविहिनी विजयश्री विट्टल के साथ अपनी प्रस्तुति देंगी। सोलन के स्थानीय कलाकार मिनकेतन साहू ओड़िसी नृत्य प्रस्तुत करेंगे उत्सव के तीसरे दिन की शुरूआत हिमाचल प्रदेश की कुमारी यशिका के कथक नृत्य से होगी तथा इसके उपरान्त केरल से गुरू कलामण्डलम रामचन्द्र उन्नीथन कथकली नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उन्नीथन महाभारत के एक अध्याय में भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे, जिसके लिए वह कई जगह प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं।

भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी मुख्य प्रस्तुतियां सांय 6:30 बजे से आरम्भ होंगी जबकि स्थानीय कलाकारों का प्रदर्शन 6:00 बजे प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ कलाकार नृत्य उत्सव में अपनी प्रस्तुति से एक दिन पूर्व शिमला के गेयटी थियेटर में प्रातः 11ः00 बजे छात्रों के साथ वार्तालाप करेंगे। इसके अनुसार सुजाता मोहपात्रा 17 मार्च को, जय कविहिनी 18 मार्च को तथा गुरू रामचन्द्र 19 मार्च प्रातः छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *