कांगड़ा: जिला कांगड़ा के नूरपुर से संबंध रखने वाले बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज को केसीसी बैंक का नया चेयरमैन बनाया गया है। को-ऑपरेटिव सोसायटी के रजिस्ट्रार अजय शर्मा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। राजीव भारद्वाज के साथ ऊना जिले के रमेश कुमार और धर्मशाला के दाड़ी से रंजीत राणा को बोर्ड का सदस्य बनाया गया है।