शिमला: ठियोग उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहौरी के प्रांगण में 1 जुलाई को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे आरंभ होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर करेंगे। अमित कश्यप ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के आयोजन से क्षेत्र की माहौरी, शड़ी मतियाना, रौणी मतियाना, कलजार मतियाना, कलिंडा मतियाना, शर्मला, कलिंड, क्यार, कवां और कोट शिलारू व अन्य पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्र भी बनाये जाएंगे तथा विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र भी लिये जांएगे। शिविर में वसीका नवीस और अन्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्थानांतरण, सरकारी नौकरी की मांग, न्यायालयों में लंबित मामलों तथा विकास कार्यों जो विभिन्न मानकों पर आधारित होते हैं तथा विमोचन से संबंधित मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। शिविर के दौरान स्वास्थ्य जांच कैंप भी लगाया जाएगा। उपायुक्त ने आग्रह किया है कि इस जनमंच कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर समस्त सरकारी सेवाओं का घरद्वार पर लाभ उठायें।